Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण से हालत अनियंत्रित होते जा रहा है। इसको लेकर सरकार की तरफ से लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली में प्रदूषण की वजह से स्कूलों में छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि, दिसंबर विंटर ब्रेक में बदलाव करते हुए इन छुट्टियों की घोषणा की गई है। बता दें कि, दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
प्रदूषण से लोगों की बढ़ी परेशानियां
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर और हवा में घुले जहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें हो रही हैं। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर है। इसको देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।