Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

Delhi News: रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News:देशभर के कई हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है लेकिन नई दिल्ली में ये बारिश आफत बनकर आई। बारिश की वजह से नई दिल्ली में भी कई जगह वाटर लॉगिंग हो गई है, जिसकी वजह से एक महिला की जान चली गई। बताया जा रहा है कि, महिला पति के साथ ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जिस जगह से महिला गुजर रही थी, वहां भरे पानी में बिजली की तारे डूबी हुई थी और उसमें करंट दौड़ रहा था।

पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इस दौरान महिला करंट की चपेट में आ गई, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। फिलहाल इस मामले में रेलवे और पुलिस की जांच जारी है। बताया रहा है कि महिला का नाम साक्षी आहूजा है। महिला सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान महिला के साथ 2 महिलाएं और 3 बच्चे थे। साक्षी को भोपाल शताब्दी से जाना था। रात से ही तेज़ बारिश हो रही है।

ऐसे में पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे को पकड़ लिया उसी दौरान महिला को तेज करंट लगा। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिम महिला को बचाया नहीं जा सका।

Advertisement