Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। इसको लेकर अब वहां पर स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। दिल्ली सरकार ने बुधवार 9 नवंबर से सभी प्राथमिक स्कूलों को खोलने और आउटडोर एक्टिविटीज पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया है। साथ ही ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है।
पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
दरअसल, बीते सप्ताह दिल्ली में प्रदूषण के कारण वहां पर प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने निर्णय लिया था। बड़ी क्लासों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आउटडोर एक्टिविटीज को भी रोक दिया गया था। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है।
पिछले दो दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी से सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को वापस लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है।
इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता से कार्य करने को कह दिया गया है। वहीं, दिल्ली में हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली ट्रांसमिशन जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है, लेकिन निजी निर्माण कार्यों पर लगी पाबंदी अभी जारी रहेगी।
पढ़ें :- BJP के नेता पराली के मुद्दे पर राजनीति ना करके कुछ काम करके दिखाएं...CM आतिशी ने साधा निशाना