Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi New CM: आज दोपहर 12 बजे नए सीएम का ऐलान; केजरीवाल शाम तक देंगे इस्तीफा

Delhi New CM: आज दोपहर 12 बजे नए सीएम का ऐलान; केजरीवाल शाम तक देंगे इस्तीफा

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi’s New CM: दिल्ली के नए सीएम के नाम पर आज 17 सितंबर को मुहर लग सकती है, जिसको लेकर सुबह 11.30 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक के बाद दोपहर 12 बजे सीएम का नाम घोषित किए जाने की पूरी संभावना है। वहीं, अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

पढ़ें :- Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून देश में आज से होगा लागू , केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके बाद दूसरे नंबर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत हैं। इसके अलावा, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम भी सीएम पद की दौड़ में शामिल है। फिलहाल, आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा कि दिल्ली सीएम की कुर्सी पर केजरीवाल के बाद कौन बैठेगा।

Advertisement