Delhi’s New CM: दिल्ली के नए सीएम के नाम पर आज 17 सितंबर को मुहर लग सकती है, जिसको लेकर सुबह 11.30 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक के बाद दोपहर 12 बजे सीएम का नाम घोषित किए जाने की पूरी संभावना है। वहीं, अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके बाद दूसरे नंबर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत हैं। इसके अलावा, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम भी सीएम पद की दौड़ में शामिल है। फिलहाल, आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा कि दिल्ली सीएम की कुर्सी पर केजरीवाल के बाद कौन बैठेगा।