Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Triple Murder: मैरिज एनिवर्सरी के दिन पति-पत्नी और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या; बेटा गया था मॉर्निंग वॉक पर

Delhi Triple Murder: मैरिज एनिवर्सरी के दिन पति-पत्नी और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या; बेटा गया था मॉर्निंग वॉक पर

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Triple Murder: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर देवली गांव के एक घर में पति-पत्नी और बेटी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वहीं, परिवार में सिर्फ बेटा बच गया है, जो हत्या के समय मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले राजेश (55), उनकी पत्नी कोमल (47) और बेटी कविता (23) की बुधवार को हत्या कर दी गयी। परिवार में अकेले बचे बेटे ने बताया कि वह सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, जब घर आया तो मां-बाप और बहन के शव पड़े थे। तीनों की हत्या हो चुकी थी। उसने परिवार के सभी लोगों को मरे हुए देखकर शोर मचाया। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें हत्या की बात पता चली।

बताया जा रहा है कि राजेश और उनकी पत्नी कोमल की बुधवार को ही मैरिज एनिवर्सरी थी। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले राजेश आर्मी से रिटायर थे और कई सालों से देवली गांव में रह रहे थे। सूचना मिलते ही बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। मृतक राजेश के बेटे से भी पूछताछ की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई कि तीनों हत्याएं किसने और क्यों की।

दूसरी तरफ, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस ट्रिपल मर्डर को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याएं। ये बेहद दर्दनाक और डराने वाला है। हर रोज दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम जिंदगियां जा रही हैं। और जिनकी जिम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं।”

केजरीवाल ने आगे लिखा, “क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की कानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? क्या अब भी इनकी पार्टी यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?”

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए काम किया है और चेहरा बदला है उसे कोई नकार नहीं सकता : आदित्य ठाकरे
Advertisement