Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. रेसलर्स के समर्थन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया मार्च, तो पुलिस ने छात्राओं को घसीटा,कपड़े फटे

रेसलर्स के समर्थन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया मार्च, तो पुलिस ने छात्राओं को घसीटा,कपड़े फटे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने आंदोलित महिला पहलवानों के समर्थन में एक मार्च निकाला था। उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि उत्पीड़क खुला घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसको पकड़ने की बजाय उन लोगों को पकड़ रही है जो महिला पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है।

पढ़ें :- Heat Wave Alert : आगरा में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए हिरासत में लिया। जिसमें कई छात्राओं को चोटें आई हैं। वहीं कई छात्राओं के कपड़े फट गए।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ हुई इस बर्बरता की पहलवानों ने निंदा की है। साक्षी मलिक ने कहा कि महिला पहलवानों का उत्पीड़क खुला घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसको पकड़ने की बजाय उन लोगों को पकड़ रही है जो महिला पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं। वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है।

बाक्सर प्रीति दहिया ने ट्वीट कर कहा कि पदक जीतकर जिन्होंने विदेशों तक तिरंगा फहराया और देश को गौरव की अनुभूति का एहसास कराया वो आज मान और सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं इस न्याय की लड़ाई में पूरा देश हमारी बहनों के साथ खड़ा है।

पढ़ें :- गौमाता व जन-जन की आराध्य मां यमुना की स्थिति पर व्यक्त की चिंता : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Advertisement