Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन पर ​बंद की गई दिल्ली की प्रसिद्ध जनपथ मार्केट

कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन पर ​बंद की गई दिल्ली की प्रसिद्ध जनपथ मार्केट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी होते ही लोग लापरवाही शुरू कर दिए हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या कम होते ही लापरवाही देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

इसको देखते हुए सोमवार को दिल्ली सरकार ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध जनपथ मार्केट को बंद करा दिया। आदेश में कहा गया है कि कोरोना नियमों का पालन न करने और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन करने के कारण जनपथ मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद किया जाता है।

आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के निदेशक (प्रवर्तन) और कनॉट प्लेस के थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वे आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करवाएं और अनुपालन रिपोर्ट दें।

 

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
Advertisement