पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::नौतनवा रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग को लेकर बृजेश मणि त्रिपाठी चेयरमैन नौतनवा ने अपने सभासदों के साथ नौतनवा स्टेशन अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
आज सोमवार की दोपहर को बृजेश मणि त्रिपाठी नौतनवा नगर के 25 वार्डों के सभासदों के साथ नौतनवा तहसील परिसर में पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक नौतनवा को रेलवे बोर्ड के सदस्यों को संज्ञान में लाने हेतु एक मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र में लिखा गया है कि पूर्वांचल का अंतिम रेलवे स्टेशन नौतनवा है। जो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। नौतनवा रेलवे स्टेशन से नेपाल से बड़ी संख्या में यात्री भारत के विभिन्न महानगरों के लिए प्रस्थान करते हैं। यात्रियों को मुंबई दिल्ली और लखनऊ के लिए काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। नौतनवा से महानगरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा न होने के कारण काफी परेशानियों का व्यापारी सहित नेपाल राष्ट्र के लोगों को सामना करना पड़ता है। नौतनवा विधानसभा के क्षेत्र के लोगों व्यापारियों तथा पड़ोसी राष्ट्र के नेपाली नागरिकों की समस्या को देखते हुए मुंबई, दिल्ली, लखनऊ तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग किया है।
इस मौके पर सभासद अनिल मद्धेशिया,सुरेन्द्र बहादुर,अनिल जायसवाल,अमित यादव,राहुल दूबे,जयप्रकाश मद्धेशिया,लल्लू जायसवाल,धर्मात्मा जायसवाल,गौरीशंकर जायसवाल,मनीष शुक्ला,मदन लाल वर्मा,ओमप्रकाश मद्धेशिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट