Dense fog in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का असर दिखने लगता है। दिल्ली में मंगलवार को सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही और तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस रह गया। शहर में सफदरजंग, आनंद विहार और इंडिया गेट जैसे कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में तड़के साढ़े पांच बजे बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। पालम में यह 100 मीटर थी। खबरों के अनुसार, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई।अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई।
कोहरे और उड़ानों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंडिगो और स्पाइसजेट की एक-एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया।
मालूम हो कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार कोहरा रहा। बुधवार को भी बहुत घना कोहरा हो सकता है। जिसके चलते मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और उससे अगले दिन येलो अलर्ट जारी कर वाहन चालकों को कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी है।