Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ने यूपी मेडिसिन सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम में की छापेमारी, 16.40 करोड़ से ज्यादा कीमत की एक्सपायरी दवाएं मिलीं

डिप्टी सीएम ने यूपी मेडिसिन सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम में की छापेमारी, 16.40 करोड़ से ज्यादा कीमत की एक्सपायरी दवाएं मिलीं

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) अस्पतालों में ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों में मिल रही अव्यवस्थाओं पर वो जिम्मेदारों को फटकार लगा रहे हैं। इसके साथ ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश मेडिसिन सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान वहां पर बड़े मात्रा में एक्सपायरी दवाईंया मिलीं। इस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए तीन दिनों के अंदर संबंधी से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- Bahraich News: घाघरा नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत,बहन की विदाई करवाने आए थे तप्पेसिपाह

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘उत्तर प्रदेश मेडिसिन सप्लाई कार्पोरेशन, गोदाम पहुंचकर वहां मानक अनुरूप दवाइयों की उपलब्धता व सप्लाई रिपोर्ट का औचक निरीक्षण कर प्रथम दृष्टया 16,40,33,033 रुपये की एक्सपायरी दवाएं पाई गईं। जिसकी जांच हेतु समिति को जांच रिपोर्ट 3 दिनों में प्रस्तुत करने संबंधी आदेश दे दिए गए हैं।’

पढ़ें :- जो लोग मन मर्जी करते थे उनको 140 करोड़ लोगों के मन की बात करनी पड़ेगी...अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर निशाना

बता दें कि, इससे पहले ​लोहिया अस्पताल में डिप्टी सीएम ने छापेमारी की थी, जहां पर लाखों रुपये की एक्सपायरी डेट की दवाईंया मिलीं थीं, जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।

 

 

Advertisement