नई दिल्ली: देवर भाभी की खट्टी मीठी नोक झोक अक्सर देखने को मिलती है। अक्सर सोशल मीडिया पर देवर और भाभी वीडियो (Devar Bhabhi Video) वायरल होते रहतें हैं। और किसी भी घर में देवर और भाभी (Devar Bhabhi Video) की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है। भारतीय शादियों (indian weddings) में भाभियों का किरदार काफी अहम होता है और ऐसे में वे शादी की सभी जिम्मेदारियां उठाने के साथ ही अपने देवर के साथ चुहलबाजी भी करती रहती हैं।
पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video
आपको बता दें, सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देवर-भाभी (Devar Bhabhi) का वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है। उन्हीं में से एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा गया। भाभी ने हरियाणवी गाने पर मचाया धूम-धड़ाका इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भाभी डांस फ्लोर (Dance Floor) पर हरियाणवी गाने पर डांस कर रही होती है।
तभी देवर वहां पहुंच जाता है और डांस झूमकर डांस करने लगता है। यूट्यूब पर इस वीडियो को दो साल पहले अपलोड किया था, लेकिन अभी भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।