Dhananjay Kanaujiya Jeevan Parichay: आज हम बात करेंगे बलिया जिले के ही 357 बेल्थरा रोड(Belthra Road) विधानसभा से विधायक धनंजय कन्नौजिया के बारे में। पहली बार चुनाव लड़े और पहली ही बार में चुनाव जीत दर्ज कर के विधानसदन(Vidhan Sadan) पहुंच गये।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
जीवन शैली
धन्नजय कनौजिया(dhananjay Kanujiya) का जन्म 10 फरवरी 1984 को जमुआव गांव स्थित बेल्थरा रोड बलिया जिले में हुआ। इनके पिता का नाम सरयू प्रसाद कनौजिया है। धन्नजय हिन्दू धर्म के अनुसूचित जाति धोबी(Dhobi) से आते हैं। धन्नजय की प्रारम्भिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा अपने गांव के ही पास के स्कूलों से प्राप्त हुई। इसके बाद इन्होंने स्नातक(Graduation) तक ही पढ़ाई पूरी की।
पिता का नाम- श्री सरयू प्रसाद कन्नौजिया
जन्म तिथि- 10 फरवरी, 1984
जन्म स्थान- जमुआव (बेल्थरा रोड)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (धोबी)
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 12 फरवरी, 2009
पत्नी का नाम- श्रीमती सुधारानी चौधरी
सन्तान- एक पुत्र
व्यवसाय- कृषि,व्यापार
राजनीति इतिहास
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
पुस्तकें पढ़ना(Read Books) और बैडमिंटन(Badminton) खेलने में धन्नजय कनौजिया की विशेष अभिरुचि(Interest0 रही। इन अभिरुचियों के बीच राजनीति में धन्नंजय ने ना जानें कब कदम रखा और पहली ही बार में विधानसभा चुनाव लड़ भारतीय जनता पार्टी(BJP) की टिकट से कब सत्रहवीं विधानसभा के सदस्य बन गये। ये बेल्थरा रोड की राजनीति में आया एक अलग ही मोड़ था।