Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Dhanteras 2022: धनतेरस से पहले सोना सस्ता, चांदी भी कमजोर

Dhanteras 2022: धनतेरस से पहले सोना सस्ता, चांदी भी कमजोर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dhanteras 2022 : धनतेरस (Dhanteras) व दीपावली (Diwali) पर सोना और चांदी (Gold and Silver) की चमक फीकी पड़ गई है। मंहगाई के इस दौर में इसकी खरीदारी करने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। वैश्विक संकेतों को देखते हुए सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट जारी रही और यह लगातार दूसरे हफ्ते में लाल निशान (Red Mark) पर कारोबार करता दिखा। भारत में त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के भाव 50,000 रुपये के नीचे आ गए।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

श्रम बाजार (Labour Market) के मजबूत आंकड़ों और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर रही। इससे सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट आई है।

एमसीएक्स (MCX) एनएसई (NSE)पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.33 फीसदी या 163 रुपये की गिरावट के साथ 49,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर करता दिखा। हालांकि सिल्वर फ्यूचर्स 0.50 फीसदी या 283 रुपये की गिरावट के साथ 56,370 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव काराेबार कर रही थी। वहीं दूसरी ओर, आईबीजेए (IBJA) की ओर से जारी दरों के अनुसार धनतेरस (Dhanteras)  से पहले 24 कैरेट सोने का भाव 373 रुपये सस्ता होकर 49,855 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 467 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 55800 आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में पीली धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 372 रुपये की गिरावट के साथ 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 50,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी 799 रुपये की गिरावट के साथ 56,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है यह पिछले कारोबारी सेशन में 56,888 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,621.25 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार (Research Analyst Dilip Parmar) ने बताया कि कॉमेक्स स्पॉट गोल्ड (Comex Spot Gold) दूसरे साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रहा है। अप्रैल 2020 के बाद से कीमतें अपने सबसे निचले स्तर के करीब हैं, क्योंकि डॉलर मजबूत है और ईटीएफ (ETF) की होल्डिंग में गिरावट जारी है।

Advertisement