Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Water Aerobics करते नजर आए धरम पाजी, शेयर किया गजब Funny Video

Water Aerobics करते नजर आए धरम पाजी, शेयर किया गजब Funny Video

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्विटर अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कि स्विमिंग पूल में वे वॉटर एरोबिक्स करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में 85 साल के धर्मेंद्र को ऐसा करते देख उनके फैंस ने उन्हें एक बार फिर से ही-मैन बुलाना शुरू कर दिया था।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

इस वीडियो पर फैंस की ओर से वैसे तो बहुत से कमेंट्स सामने आये हैं, लेकिन हरिंदर उभी नाम के एक फैन ने इस पर जवाब देते हुए ट्रैक्टर पर चलते-फिरते देसी स्विमिंग पूल का एक बड़ा ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो भी देखने वालों को बहुत पसंद आ रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा है। इसमें लगी ट्रॉली में पानी भरा हुआ है और यह मिनी स्विमिंग पूल की फीलिंग दे रहा है। दो पंजाबी युवक इसमें वैसे ही गोते लगा रहे हैं और स्विमिंग कर रहे हैं, जैसे कि लोग किसी स्विमिंग पूल में करते हैं। दोनों इसका खूब आनंद ले रहे हैं।

बैकग्राउंड में पंजाबी म्यूजिक भी बज रहा है। इसके कैप्शन में हरिंदर ने लिखा है कि धरम जी! गांव में आजकल ऐसे देसी स्विमिंग पूल भी खूब देखने को मिलते हैं। गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने स्विमिंग पूल वाला अपना वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया था, जिसके बाद से उनके फैंस कहने लगे थे कि धर्मेंद्र अब भी बिल्कुल 60 के दशक वाले अपने ही-मैन के अवतार की तरह ही नजर आ रहे हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने सेहत को सबसे बड़ा वरदान बताया था और अपने फैन्स से खुश, मजबूत और स्वस्थ रहने की गुजारिश की थी.

Advertisement