Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Dharamshala Test : आखिरी टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और आर. अश्विन रचेंगे इतिहास, बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी निगाहें

Dharamshala Test : आखिरी टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और आर. अश्विन रचेंगे इतिहास, बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी निगाहें

By Abhimanyu 
Updated Date

Dharamshala Test : भारत बानम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम जहां 4-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करने को देखेगी। वहीं, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन (R. Ashwin) पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली हैं। यह दोनों खिलाड़ी इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं।

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test : तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 92/6; ऋषभ पंत पर टिकीं टीम की उम्मीदें

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा रहा है। वह अब तक इस सीरीज में दो दोहरे शतक की मदद से 655 रन जड़ चुके हैं। दूसरी तरफ, आर. अश्विन ने भी मौजूदा टेस्ट सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है। इस सीरीज में उन्होंने अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए हैं। इसके अलावा धर्मशाला में वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। अश्विन भारत की ओर से 100वां टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी और तीसरे स्पिनर बनेंगे।

कोहली को पीछे छोड़ेंगे जायसवाल

यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल यशस्वी 655 रनों के साथ विराट कोहली की बराबरी पर हैं। ऐसे में कोहली से आगे निकलने के लिए धर्मशाला टेस्ट में जायसवाल को सिर्फ एक रन बनाना है। इसके अलावा जायसवाल अगर आखिरी टेस्ट मैच में 98 रन बना लेते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच के नाम हैं, जिन्होंने 1990 की टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे।

दूसरी तरफ, अगर धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 120 रन बना लेते हैं, तो वह पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को पछाड़ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। जायसवाल के पास गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। बता दें कि सुनील गावस्कर 774 रनों के साथ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

पढ़ें :- Test Ranking Update : यशस्वी जायसवाल की टेस्ट रैंकिंग के टॉप-3 में एंट्री; बुमराह-अश्विन को लगा तगड़ा झटका

कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन

धर्मशाला टेस्ट में आर. अश्विन के पास भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अश्विन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में अश्विन और कुंबले के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर है। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं। ऐसे में अश्विन अगर धर्मशाला टेस्ट में एक बार फिर एक इनिंग में 5 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।

Advertisement