Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dilip Kumar की याद में धर्मेन्द्र को लगा गहरा सदमा, VIDEO ट्वीट कर हुए इमोशनल

Dilip Kumar की याद में धर्मेन्द्र को लगा गहरा सदमा, VIDEO ट्वीट कर हुए इमोशनल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को इस दुनिया से रुख्सत हुए अब दो दिन हो चुके हैं। उन्हें अपने बड़े भाई जैसा मानने वाले एक्टर धर्मेंद्र उनको याद करके बार-बार भावुक हो जाते हैं। उन्होंने अब से कुछ देर पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर दिलीप साहब की याद में एक वीडियो पोस्ट किया है।

पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...

जिसमें उन्होंने उन्हें याद करते हुए बताया है कि कैसे वो दिलीप साहब को देख-देखकर एक्टर बने और खुद से सवाल किया करते थे कि क्या मैं कभी दिलीप कुमार बन पाऊंगा। अपने संदेश में धर्मेंद्र कहते नजर आ रहे हैं कि नौकरी करता…साइकिल पर आता-जाता, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता…रातों को जागता और आइने को देखकर पूछता, क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?

आपको बता दें, धर्मेंद्र ने अपनी श्रद्धांजलि में साफ कर दिया है कि वो कभी भी दिलीप कुमार से ज्यादा बड़ा एक्टर बनने के बारे में नहीं सोच पाए। इसलिए हिंदी फिल्म जगह में दिलीप साहब को अभिनय सम्राट की संज्ञा दी जाती है।

जैसी ही दिलीप कुमार के निधन की खबर पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा थाकि आज मेरा बड़ा भाई इस दुनिया को अलविदा कह गया। दिलीप साहब ने कभी मुझे ऐसे एहसास ही नहीं होने दिया जैसे मैं उनका सगा छोटा भाई नहीं हूं। वो सेट पर मुझे अपने साथ लेकर जाते थे और हमेशा बड़े भाई की तरह मेरी खिदमत करते थे।

Advertisement