Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dhirendra Singh Jeevan Parichay : 15 साल बाद जेवर में बीजेपी की कराई वापसी, पहली बार बने विधायक

Dhirendra Singh Jeevan Parichay : 15 साल बाद जेवर में बीजेपी की कराई वापसी, पहली बार बने विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dhirendra Singh Jeevan Parichay

Dhirendra Singh Jeevan Parichay : यूपी (UP) के गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 63, जेवर विधानसभा सीट (Constituency – 63, Jewar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर धीरेन्‍द्र सिंह (Dhirendra Singh) उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा सीट (17th assembly seat of Uttar Pradesh) से पहली बार विधायक चुने गए हैं। धीरेन्‍द्र सिंह (Dhirendra Singh)  ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के तीन बार विधायक रहे वेदराम भाटी (Vedaram Bhati) को 22,173 मतों से हराकर विधानसभा पहुंचे हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

प्रारंभिक जीवन व शिक्षा

धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) (जन्म 01 नवंबर 1966) का जन्म गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District)  के रबुपुरा कस्बे में ठाकुर हीरी सिंह और शांति देवी के राजनीतिक व कृषक परिवार में हुआ था। धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) ने सेंट जॉन कॉलेज, आगरा (St. John’s College, Agra) में छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन प्रारंभ किया। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (Chaudhary Charan Singh University, Meerut) से और इतिहास में परास्नातक डिग्री प्राप्त की है। वह सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा (St. John’s College, Agra) के पुरातन छात्र हैं।

राजनीतिक क्षेत्र में सक्रियता

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) में सदस्यता लेने के उपरांत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। भट्टा पारसौल (Bhatta Parsaul) के किसान आंदोलन के समय धीरेंद्र सिंह ने सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया। भट्टा पारसौल (Bhatta Parsaul) के भूमि अधिग्रहण आंदोलन को समर्थन देने के लिए जब कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंंचे । तो धीरेंद्र सिंह उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर गांव में लाए थे। बड़े स्तर पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी

धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) ने भारत में भूमि अधिग्रहण कानून (Land Acquisition Law) को बदलने के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया । वह विधानसभा चुनाव 2012 (Assembly Election 2012) में कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन वोटों के कम अंतर से पराजित हो गए थे। यूपी में 2017  विधानसभा चुनाव से पहले धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) ने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया  और भाजपा (BJP)की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- धीरेन्‍द्र सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 63, जेवर विधानसभा सीट
जिला – गौतम बुद्ध नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 हीरी सिंह
जन्‍म तिथि- 01 नवम्बर, 1966
जन्‍म स्थान- रबूपुरा (गौतमबुद्धनगर)
धर्म- हिन्दू
जाति- राजपूत
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 17 जनवरी, 1993
पत्‍नी का नाम- उषा सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास: कस्बा-रबूपुरा, जनपद-गौतमबुद्धनगर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- Viral video: गले में पहने नोटो की माला में से दस रुपए का नोट के लिए जान पर खेल गया दूल्हा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement