मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Bollywood director Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अब फैन्स को सरप्राइज देते हुए फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। गाने का नाम ‘ढोलीडा’ (Dholida) है। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने का वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जिस तरह ठुमके लगाकर इस सॉन्ग में डांस किया है, वह जबरदस्त नजर आ रहा है।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गाने में जैसे ही एंट्री होती है। वह अपने जूड़ी को ठीक करते हुए गंगूबाई अंदाज में नमस्ते करती हैं। इसके बाद साड़ी को ऊपर बांधकर ठुमका लगाती हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि आलिया के साथ कई बैकग्राउंड डांसर्स भी डांस करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की दमदार परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिली। ट्रेलर देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा, जो खुद को आलिया की तारीफ करने से रोक पाया होगा।
आलिया का लुक और ट्रेलर देखने के बाद फिल्म रिलीज तक का इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा है। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि करण जौहर भी आलिया की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।