BCCI Big Decision Jersey No. 7: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के सम्मान में बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने धोनी द्वारा उनके क्रिकेट करियर में पहनी गयी 7 नंबर जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया है। यानी अब कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी को नहीं पहन पाएगा।
पढ़ें :- रोहित-हार्दिक से लेकर MS धोनी तक... अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी में पहुंचे ये क्रिकेट सितारे; देखें खूबसूरत तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर द्वारा नहीं पहनी जाएगी। बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में धोनी के रिटायरमेंट के तीन साल बाद उनके योगदान को सम्मान देते हुए उनके द्वारा पहने गए नंबर को ‘रिटायर’ करने का फैसला किया गया है। इससे पहले साल 2017 में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने भारत के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का विकल्प नहीं है। वे एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को ना चुने। बोर्ड ने खेल में उनके योगदान के लिए टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती थीं। जिसमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शामिल रहा। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान किया था। वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास 2014 में ही ले चुके थे।