नई दिल्ली। दोहा (Doha) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के बाद अब भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर (India’s star javelin thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की नजर डायमंड लीग के लुसाने चरण (Lausanne Phase of the Diamond League) पर है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए नीरज पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, नीरज से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद होगी। लुसाने में नीरज के अलावा लंबी कूद के इवेंट में मुरली श्रीशंकर हिस्सा लेते हुए दिखेंगे।
पढ़ें :- Breaking News -तीन बार के ओलंपिक चैंपियन यान जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विट्जरलैंड के लुसाने (Lausanne, Switzerland) में 30 जून को डायमंड लीग में जेवलिन थ्रो इवेंट (Javelin throw event) को आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा हिस्सा लेंगे। डायमंड लीग लुसाने चरण में उनके इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 पर होगी। डायमंड लीग लुसाने चरण में नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो इवेंट का भारत में सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी।