Rakhi Sawant video: इन दिनों राखी सांवत (Rakhi Sawant) दुबई में हैं और बहुत चिल कर रही हैं। इस बीच राखी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने नये शहजादे के साथ मस्ती करती नजर आई।
पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...
राखी ने बताया कि दुबई में उन्हें नया पति मिल गया है। राखी सांवत (Rakhi Sawant) अपनी बेबाकी और बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी ख़बरों में रहती हैं।
आपको बता दें, राखी (Rakhi Sawant) इन दिनों हर रोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल में पैपराजी ने राखी का एक वीडियो साझा किया है।
इसमें राखी दुबई में मस्ती करते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं आदिल खान दुर्रानी के पश्चात् राखी को नया पति मिल गया है। वीडियो में राखी एक अरबी व्यक्ति का हाथ थामे घूमती नजर A रही हैं।
उन्होंने ग्रीन और गोल्डन शेड का शरारा पहना है, खुले बाल और हैवी मेकअप में राखी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वो बोलती हैं- “या हबीबी।।।राखी सावंत को मिल गया है उनका हबीबी।।ये देख सकते हैं आप वल्लाह, मैं दुबई में आई मुझे मेरा शहजादा मिल गया।