मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को डिजिटल मुद्रा – ‘डिजिटल रुपया’ (Digital Rupee) को लेकर बड़ा एलान किया है। आरबीआई ने बताया कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहली खेप लॉन्च करेगी। E₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा। यह कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा। आरबीआई (RBI) ने यह भी बताया कि डिजिटल रुपया (Digital Rupee) उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
Operationalisation of Central Bank Digital Currency – Retail (e₹-R) Pilothttps://t.co/Coh632lCwU
— ReserveBankOfIndia (@RBI) November 29, 2022