इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए कोरोना हैं। जिसके बाद से पार्टी में खलबली मची हुई है। जिसके बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तुलसी सिलावट पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा इंदौर जानता है कि तुलसीराम सिलावट पहले क्या थे, और अब क्या हैं। इतना पैसा कहां से आया, कौन सा धंधा चलता है सिलावट का, ये उनसे पूछिए. हां, मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
वहीं, कर्नाटक चुनाव को लेकर उन्होने भाजपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने राजनाथ सिंह को एक कोने में बैठा दिया है. । उनकी पीड़ा हम समझ सकते हैं। जब मैंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए तो मुझे देशद्रोही कहा गया, अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जो सवाल उठा रहे हैं तो बीजेपी को उसका जवाब देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के पास हर सप्ताह मन की बात कहने का समय है, लेकिन जन की बात सुनने का समय नहीं है।