Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dilip Kumar death: फिल्म इंडस्ट्री को सूना छोड़ गए दिलीप कुमार, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि… लता बोली-एक युग का अंत हो गया

Dilip Kumar death: फिल्म इंडस्ट्री को सूना छोड़ गए दिलीप कुमार, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि… लता बोली-एक युग का अंत हो गया

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज निधन हो गया। बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे। आपको बता दें, दिलीप कुमार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब रह रही थी। दिलीप कुमार को कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...

दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में गम का माहौल है। तमाम हस्तियों ने दिलीप कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।  दिलीप कुमार ने आज सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। हिंदी सिनेमा को ‘मुगले आजम’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अभिनेता ने करीब 60 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर ररहे हैं।

Lata Mangeshkar

पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी-सी बहन को छोड़ कर चले गये… यूसुफ़ भाई क्या गये, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूं। निशब्द हूं।

यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ।

पढ़ें :- 44 साल की श्वेता तिवारी ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, हॉट पिक्चर्स ने इंटरनेट पर मचा बवाल

फराह खान


फराह खान ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, ‘दिलीप कुमार से जब मेरी पहली मुलाकात हुई तब मैं सिर्फ 4 साल की थी दिलीप साहब एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे।  उन्हें देखने की लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई थी। उन्हें ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था, लेकिन मैं हमेशा उनकी कॉमेडी टाइमिंग की फैन थी। उनके जैसा कोई नंबर 1 नहीं होगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

शाहिद कपूर

दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सब कुछ नहीं बल्कि दिलीप साहब के संस्करण हैं। हर अभिनेता ने हैरत से आपका अध्ययन किया है। आश्चर्य है कि आपने यह सब कैसे किया। आप पर्फेक्ट के उतने ही करीब थे जितना उन्हें मिल सकता है। करोड़ों की दुआएं आपके साथ हैं। आप हमेशा जिंदा रहेंगे सर।’

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘एक संस्था चली गईभारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा ‘दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद’ लिखा जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति।’

पढ़ें :- भोजपुरी सिंगर सरस्वती सरगम का नया सॉन्ग दिल देई के फंसनी हुआ रिलीज

सुनील शेट्टी

दिलीप कुमार के निधन पर सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज एक युग का अंत हो गया है, क्योंकि हमने भारतीय सिनेमा के सबसे चमकीले सितारे को खो दिया है। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप साहब. दिवंगत की आत्मा को शांति!’

सनी देओल

सनी देओल ने भी दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है।

अजय देवगन

अजय देवगन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, ‘दिग्गज के साथ कई पल साझा किए…कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, मैं उनके यूं जाने के लिए तैयार नहीं किया।  एक संस्था, एक लिजेंड्री अभिनेता। दिल टूटा हुआ। सायराजी के प्रति गहरी संवेदना।’

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे। दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं।  शांति!!!

अली जफर

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक जतााते हुए लिखा, ‘एक शुद्धतावादी उत्कृष्टता। एक ऐसा व्यक्ति जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। एक इंसान इतना परिष्कृत उसके द्वारा बोली जाने वाली प्रत्येक पंक्ति के ताल पर अध्याय लिखे जा सकते हैं। एक ऐसे युग का अंत जो अब भी कालातीत रहेगा।’

कारण जौहर

 

कपिल शर्मा

Advertisement