मुंबई: दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का (7 जुलाई) को निधन हो गया। पिछले 8 दिनो से एक्टर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती थे। सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें शाम 5 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। फिल्म इंडस्ट्री से सेलेब्स एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
दिलीप कुमार और शाहरुख खान का मजबूत बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है। शाहरुख खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
शाहरुख खान और सायरा बानो की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और शाहरुख उन्हें संभाल रहे हैं।
दिलीप कुमार को पसंद करने वाले रणबीर कपूर भी दिवंगत एक्टर के घर के बाहर काले कपड़ों में स्पॉट हुए। दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए दिग्गज एक्टर रजा मुराद काला कुर्ता-पायजामा पहन उनके घर पहुंचे हैं।
#ShahRukhKhan arrives at #DilipKumar house in Mumbai today#RipDilipKumar
#ManavManglani pic.twitter.com/hqFNrbHPEH — Manav Manglani (@manav22) July 7, 2021
दिलीप कुमार, जोकि सिनेमा के महान कलाकारों में से एक थे, उनके सम्मान में महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला किया है। दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
#DilipKumarSahab के अंतिम दर्शन के लिए @iamsrk पहुंचे. pic.twitter.com/aG7oIcxzTH
पढ़ें :- फिल्म 'Fateh' से होने वाला पूरा प्रॉफिट करेंगे दान, सोनू सूद ने खुद किया खुलासा
— Vivek Gupta News18 (@imvivekgupta) July 7, 2021
दिलीप कुमार के घर के बाहर महाराष्ट्र पुलिस का तांता लगा नजर आया. जॉनी लिवर भी सफेद शर्ट और ब्लू जीन्स में दिलीप कुमार के घर के बाहर स्पॉट हुए. एक्टर के श्रद्धांजलि देने के लिए जॉनी पहुंचे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर भी दिलीप साहब के घर पहुंचे. काले रंग की ओवरसाइज शर्ट और जीन्स के साथ करण ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था।