नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आतीं हैं। अपने गौर्जियस लूक के चलते लाखों फैंस इनके दीवाने हैं। इतना ही नहीं अपनी जबरदस्त फिल्मों के साथ साथ लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो भी अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती है। ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, दिशा पटानी ने अपने वीडियो में ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट कराती हुई दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके पोज और एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं। वीडियो को दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
दिशा पटानी के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस वीडियो में शिमर टॉप और डेनिम स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में पोज और एक्सप्रेशंस देती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके इस वीडियो को देख बहन खुशबू पटानी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं। उन्होंने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट किया, ‘फ्रेश…’ इससे इतर फैंस भी दिशा के वीडियो पर फायर इमोजी और हार्ट शेप इमोजी शेयर कर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि दिशा ने फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की थीं। दिशा पटानी के करियर की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में दिशा पटानी बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ मुख्य़ भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी।