Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. दिवाली 2021: मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर की करनी चाहिए पूजा , साल भर पैसों की कमी नहीं होती

दिवाली 2021: मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर की करनी चाहिए पूजा , साल भर पैसों की कमी नहीं होती

By अनूप कुमार 
Updated Date

दिवाली 2021: सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देने वाले प्रकाशपर्व की तैयारियों में विशेष ध्यान देने वाली बात यह कि मां लक्ष्मी के पूजन में मां की तस्वीर कैसी हो। शास्त्रों में कार्तिक अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी के किस स्वरूप का पूजन करना फलदायी होगा इसके बारे में बहुत विस्तृत रूप में बताया गया  है। आइये जानते हैं धन समृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी की कैसी तस्वीर की पूजा दीपावली पर करनी चाहिए…

पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन

— घर पर माता की मूर्ति या तस्वीर लाएं तो उसमें ऐरावत हाथी होना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर हाथी अपनी सूंड में कलश लिए खड़ा है तो यह और भी शुभ फल प्रदान करता है।

— माता लक्ष्मी की कमल के आसान पर बैठी हुई तस्वीर भी शुभ मानी जाती है। इस तरह के चित्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी हमेशा हमारे घर में निवास करती है।

— देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैरों की ओर बैठी हो, ऐसी तस्वीर घर में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है।

— धन-संपत्ति के लिए देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर की पूजा करें, जिसमें वे धन के देवता कुबेर के साथ हों।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 naga sadhu shringar : नागा साधु शाही स्नान से पहले करते हैं ये श्रृंगार, जानें इनके रहस्य

— देवी लक्ष्मी के साथ श्रीगणेश और सरस्वती भी हों, ऐसी तस्वीर पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है।

— गजलक्ष्मी यानी हाथी पर बैठी देवी लक्ष्मी की तस्वीर भी पूजा के लिए शुभ मानी जाती है।

Advertisement