Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Diwali Pujan Shubh Muhurat: जानिए कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त? इस तरह करें पूजा-अर्चना

Diwali Pujan Shubh Muhurat: जानिए कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त? इस तरह करें पूजा-अर्चना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Diwali Pujan Shubh Muhurat: देशभर में आज ​दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। घरों को लोग लाइटों और दीयों से सजाना शुरू कर दिए हैं। सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल में धन की देवी माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देवता की पूजा की जाएगी। मान्यता है कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की रात को मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक में भ्रमण के लिए आती हैं और जिन घरों में साफ-सफाई, पूजा-पाठ और मंत्रोचार होता है, वहां पर निवास करने लगती हैं। ऐसे में दिवाली की शाम महालक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। आइए जानते हैं कि, इस बार दीवाली में पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है?

पढ़ें :- Diwali 2024: कच्छ में जवानों के साथ PM मोदी ने मनाई दीपावली, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

आज देशभर में मनाई जा रही दिवाली
बता दें कि, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है। इस वर्ष अमावस्या की तिथि दो दिनों तक है। ऐसे में 31 अक्टूबर गुरुवार दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से एक नंबर शुक्रवार 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। हालांकि, देशभर में विभिन्न हिस्सों में आज ही दिवाली मनाई जा रही है।

इस समय करें दिवाली का पूजन
बता दें कि,दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन प्रदोष काल, अमावस्या तिथि और स्थिर लग्न में करने की धार्मिक मान्यता है। सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल माना जाता है। यह लगभग दो घंटे 24 मिनट तक रहता है। 31 अक्टूबर को पूरी रात अमावस्या तिथि रहेगी। पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्तबूर को 3 बजकर 52 मिनट पर आरंभ हो जाएगी और इसका समापन 01 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर होगा।

Advertisement