Bollywood news: हर साल देशभर में दीवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और इस साल भी दिवाली धूम-धाम से मनाई जाएगी। हालांकि दिवाली के दो दिन पहले से ही हर शहर और हर गली में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है।
पढ़ें :- Ayodhya Ramlila : शम्सुर्रहमान नावेद ने रामलीला में प्रभु श्रीराम के चरित्र को किया जीवंत, बोले- भगवान केवल हिंदू धर्म तक नहीं सीमित
इन सभी के बीच एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने भी दीवाली सेलिब्रेशन शुरू (Diwali celebration begins) कर दिया है। एक्ट्रेस ने सीआरपीएफ के जवानों (CRPF jawans) के साथ दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट (celebrate festival) किया, और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर शेयर की हैं।
आप देख सकते हैं सीआरपीएफ के जवानों के साथ दीवाली सेलिब्रेशन के लिए ईशा गुप्ता वाराणसी पहुंची और यहाँ उन्होंने खूब जश्न मनाया। आप देख सकते हैं काफी समय बाद एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। वहीं इस दौरान वो सीआरपीएफ के जवानों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- पूनम पांडे से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इन बॉलीवुड हसीनाओं ने महाकुम्भ में लगाई डुबकी, देखें लिस्ट
इसी के साथ एक्ट्रेस ने दीए जलाकर काशी घाट में प्रवाह भी किए जो साफ़ नजर आ रहे हैं। अपनी तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन के साथ दीवाली मनाना काफी सम्मान की बात रही।’
इसी के साथ ही उन्होंने अपने करीबियों को भी शुक्रिया अदा किया है। इस समय सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता की यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और उनके फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अगर हम ईशा के लुक की बात करें तो इस दौरान अभिनेत्री ने ग्रे कलर का प्लाजो सूट पहना है और इसमें वह बड़ी खूबसूरत दिख रही हैं।