Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डेंगू से घबराए नहीं बल्कि स्वच्छता अपनाएं-ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया

डेंगू से घबराए नहीं बल्कि स्वच्छता अपनाएं-ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

नौतनवा: सीरत एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के गांव हथियहवा में रविवार को डेंगू जागरुकता अभियान चलाए गया । इस दौरान गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लाइफ केयर हॉस्पिटल की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। ।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

सीरत एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान एवं शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया एवं विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित त्रिपाठी द्वारा किया । लाइफ केयर हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने शिविर में डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाएं वितरण किया।

जागरूकता अभियान के दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि सीरत ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे डेंगू जागरूकता अभियान सराहनीय पहल है । इससे ग्रामीणों के बीच जागरूकता आएगी और निश्चित ही डेंगू जैसे गंभीर बीमारी में रोकथाम में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बीमारी को लेकर निरंतर कार्य कर रही है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता ही इस बीमारी का बचाव है। घर के आसपास गंदगी बिल्कुल हाजमा होने दे सफाई ही इस बीमारी का बचाव है। ग्राम प्रधान नवनीत त्रिपाठी ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है । निश्चित ही सीरत ट्रस्ट की टीम द्वारा यह सराहनीय कदम है। लाइफ केयर हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर नजीर अहमद ने कहा कि डेंगू के लक्षण होने पर झोलाछाप डॉक्टरों के संपर्क में बिल्कुल ना आए तत्काल सरकारी अस्पताल या फिर फिजीशियन से संपर्क कर इलाज कराएं । बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है स्वच्छता ही इस बीमारी का बचाव है। एवन पैथोलॉजी के डॉक्टर अखलद ने बड़ी संख्या में मरीजों के ब्लड जांच किया।

अभियान के आयोजक शमीम अशरफी, सैयद वाज अहमद, महबूब आलम, वसीम अहमद , अकबर अली, मुराद अली , अतीक अंसारी, इमरान खान , शमशाद खान, बदरे आलम, राहुल त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधान रियाज़ अहमद, जिकरुल्लाह खान, कुरैश खान, राम भजन, रामकिशन चौधरी, अरविंद सिंह, अत्ताउल्लाह खान, राजाराम भारती, इश्तियाक अहमद, याकूब अंसारी, फिरोज उस्मानी ,कामिल कुरेशी, मोबीन, मोहम्मद हबीब, डॉक्टर संजय निषाद, सरवरे आलम, खैरूद्दीन अलीमी, मौलाना इब्राहिम, इंद्र कमल यादव , रामदेव साहनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जागरुकता अभियान में शामिल रहे।

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

महराजगंज ब्यूरो महराजगंज प्रभारी बिजय चौरसिया

Advertisement