नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र में दिल्ली कैपिट्लस की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी। दिल्ली की टीम को इस मैच को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान की टीम इस मैच को जीत कर टॉप टू टीम बन कर प्ले आफ में जगह बनाना चाहेगी। दिल्ली के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ वाला है क्योंकि टीम के खाते में 11 मैचों से अभी 10 ही अंक है।
पढ़ें :- India Squad For T20Is Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पांड्या-गिल और जायसवाल का पत्ता कटना तय! इनको मिलेगा मौका
दिल्ली को अभी तीन मैच और खेलने हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे इन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मैदान में उतरेगी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली के पास राजस्थान रॉयल्स को हराने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। इस समय दिल्ली का नेट रन रेट + 0.150 है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रासी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे।