नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है। ऐसे मौके पर हम आपको धरती के भगवानों के एक और रुप का दर्शन करा रहे हैं। खबर है कि दिल्ली में देर रात बहस के बाद हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो दिल्ली एम्स के डॉक्टर हैं। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर में हाथापाई के दौरान चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एम्स के कुछ डॉक्टर्स गौतम नगर स्थित भगत सिंह वर्मा परांठे वाला के यहां पहुंचे थे और उन्होंने वहां कथित तौर पर शराब पी ली।
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘डॉक्टर और दुकानदार के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। डीसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि डॉक्टर पहले भी दुकान का दौरा कर चुके हैं। मामले से संबंधित अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।