Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘पाकिस्तान में वक्त बर्बाद न करें… भारत वापस आकर कोचिंग करें,’ Gary Kirsten को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह

‘पाकिस्तान में वक्त बर्बाद न करें… भारत वापस आकर कोचिंग करें,’ Gary Kirsten को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह

By Abhimanyu 
Updated Date

Gary Kirsten News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने खुद टीम में एकता न होने की बात कही है। जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें पाकिस्तान में समय बर्बाद न करें की सलाह दी। बता दें कि साल 2011 में जब भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था उस समय गैरी कर्स्टन ही भारत के हेड कोच थे।

पढ़ें :- पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास , फिर दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया

पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को एक बार फिर भारत वापस आकर कोचिंग करने की सलाह दी है। हरभजन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि आप अपना समय वहां बर्बाद न करें और वापस आकर भारत का कोच बनें… गैरी कर्स्टन दुर्लभ हीरे में से एक हैं…गैरी एक ग्रेट कोच, मेंटर है और 2011 वर्ल्ड कप टीम के अच्छे दोस्त रहे। हमारे 2011 विश्व कप के विनिंग कोच, स्पेशल मैन गैरी।’


पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है : गैरी कर्स्टन

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने जियो टीवी के एक सूत्र से पाकिस्तान टीम को लेकर नाराजगी जाहिर की। कर्स्टन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है। गैरी ने कहा कि उन्होंने कई टीम देखी है, लेकिन पाकिस्तान की टीम की तरह आजतक कोई टीम नहीं देखी। इस टीम में कोई भी प्लेयर एक-दूसरे से बात नहीं करता है। इसके साथ उन्होंने पाकिस्तानी टीम के फिटनेस लेवल को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement