नई दिल्ली। चीन (China) अब एक बार फिर विदेशी धरती पर खतरनाक चाल चलते हुए पाकिस्तान (Pakistan) में अपने सैन्य ठिकाने बनाना चाहता है। बताया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान (Pakistan) में अपने निवेश की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि चीन ने अपनी महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan) में काफी निवेश किया है। अब चीन अपने निवेश की सुरक्षा के लिए दोनों देशों में सुरक्षा चौकियां बनाकर सेना को तैनात करने की योजना बना रहा है।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
यह जानकारी शीर्ष राजनयिक सूत्रों ने दी है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन पाकिस्तान-अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan) के जरिए मध्य एशिया (Central Asia) में अपने प्रभाव का विस्तार करना चाहता है। इसी वजह से उसने दोनों देशों में रणनीतिक निवेश किया है। पाकिस्तान (Pakistan) में अब तक चीनी निवेश (Chinese Investment) 60 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) न सिर्फ वित्तीय बल्कि सैन्य और राजनयिक समर्थन के लिए भी चीन (China) पर निर्भर है।