Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की कैलिफोर्निया के समुद्र में सफल लैंडिंग, शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद पृथ्वी पर लौटे

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की कैलिफोर्निया के समुद्र में सफल लैंडिंग, शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद पृथ्वी पर लौटे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Indian astronaut Shubhanshu Shukla) सहित चार एस्ट्रोनॉट 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद पृथ्वी पर मंगलवार को सकुशल लौट आए हैं। करीब 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र (Sea off California) में लैंडिंग हुई। चारों एस्ट्रोनॉट एक दिन पहले शाम 4:45 बजे ISS से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे। सभी एस्ट्रोनॉट 26 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। एक्सियम मिशन 4 (Axium Mission 4) के तहत 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे ये रवाना हुए थे। स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) में इन्होंने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी।

पढ़ें :- HMD 100 और HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च; कीमत 1100 रुपये से भी कम
Advertisement