Dream secret Kalash : सनातन धर्म में कलश को बहुत ही शुभ माना जाता है। धार्मिक कार्यों , अनुष्ठानों में सभी जगह कलश का की स्थापना की जाती है। कलश को बहुत ही पवित्र और बड़े अर्थों में जगह मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि का प्रतीक कलश ही है। कलश का अर्थ हिंदू धर्म में बहुत गहरा है। स्वप्न शास्त्र में कलश को लेकर भविष्य के संकेत बताए गए है। आइये जानते है स्वप्न में कलश देखने का क्या संकेत होता है।
पढ़ें :- 15 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को करियर के मामले में तरक्की मिलेगी
काम में समृद्धि मिलेगी
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में कलश देखना शुभ माना जाता है । यह सपना दर्शाता है कि आप अपने नए कार्य में सफलतापूर्वक आगे बढ़ेंगे। आपको आपके काम में समृद्धि मिलेगी।
अपना कार्य आरंभ करेंगे
सपने में कलश खरीदना शुभ माना जाता है। यह सपना दर्शाता है कि भविष्य में आप अच्छे से प्रॉपर्टी खरीद कर उस पर अपना कार्य आरंभ करेंगे।
कामयाबी
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कलश बेचना अशुभ माना जाता है। यह ख्वाब सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको आपके कामयाबी की नजर लग सकती है।