Dream Secret : सपनों की दुनिया सतरंगी है। सपनों के इस रंग में जीवन के कई रहस्य छिपे होते है। सुबह जागने के बाद जो सपने याद रह जाते है उन सपनों का जीवन यात्रा से सीधा संबंध होता है। पौराणिक ग्रंथ स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में विस्तृत स्प से बताया गया है। मान्यता है कि स्वप्न फल विचार करने के स्वप्न शास्त्र सटीक मार्गदर्शन करता है।
स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्छा होता है। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके सपने और इच्छाएं पूरी होने वाली हैं। साथ ही आपको सफलता पाने के नए अवसर भी मिलेंगे। आइये जानते है स्वप्न फल के बारे में।
पढ़ें :- Darsh Amavasya 2024 : दर्श अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए करें पूजा , जानें महत्व और पूजा विधि
स्वप्न फल
इंजन चलता देखना – यात्रा हो , शत्रु से सावधान
घाट देखना – तीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
खत पढ़ना – शुभ समाचार
चबूतरा देखना – मान सम्मान बढ़ेगा
ज्योतिष देखना – संतान को कष्ट
जटाधारी साधु देखना – शुभ लक्षण
तिल देखना – कारोबार में लाभ