Dream Secret : जीवन यात्रा में सपनों की मौजूदगी जिंदगी को सतरंगी बना देती है। सोते हुए सपने देखना कभी— कभी जीवन की दिशा बदल देता है। रात में दिखाई देने वाले सपने कई बार इतने प्रभावशाली हो जाते है कि वो दिन में भी पीछा नहीं छोड़ते है। प्राचीन ग्रंथ स्वप्न शास्त्र के अनुसार,यदि सपने में पैसे या नोट दिखे तो इसका अर्थ शुभ होता है। आइये जानते स्वप्न में नोट देखने के बारे में।
पढ़ें :- Dream Secret : स्वप्न में छिपे हैं भविष्य के रहस्य, अगर सपने में लाल साड़ी में दिखे महिला तो जानें इसका मतलब
1.सपने में यदि खुद को बैंक में पैसा जमा करते हुए या अन्य किसी तरह से बचत करते हुए देखें तो यह सपना अच्छा है। यह सपना आने वाले समय में धन लाभ होने का इशारा देता है।
2.यदि सपने में आपको कोई करारे नोट देते हुए दिखे तो यह आपकी आर्थिक स्थिति के जल्द ही मजबूत होने का शुभ संकेत है यह आपकी आय बढ़ने या कहीं से अचानक पैसा मिलने का भी इशारा है।
3.अगर सपने में आपको कोई दूसरा व्यक्ति करारे नोट देते हुए दिखे तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक कहीं से पैसा मिलेगा।
4.यदि सपने में आप अपने आप को खोया हुआ पैसा या कोई कीमती चीज ढूंढते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाएगा।