Dream secret: स्वप्न का प्रभाव से हर मनुष्य प्रभावित होता है। यदि कोई अच्छा-सा स्वप्न दिखाई दे तो हम खुश होते हैं, किंतु बुरा दिखाई दे तो घबराकर तुरंत ज्योतिषियों के पास पहुँच जाते हैं। कुछ सपने हमारी याद बन जाते हैं। सपनों में देखी गई कुछ बातें अक्सर भूल जाती हैं। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार हर सपने का विशेष फल होता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में नदी देखना बहुत शुभ होता है। स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्छा होता है। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके सपने और इच्छाएं पूरी होने वाली हैं। साथ ही आपको सफलता पाने के नए अवसर भी मिलेंगे। आइए जानते हैं ये सपने हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।
पढ़ें :- 13 जनवरी 2025 का राशिफलः नए बिजनेस की शुरुआत करने के कई मौके मिलेंगे...इन राशियों की आज पूरी होगी मुराद
1-आंखों में काजल लगाना- शारीरिक कष्ट होना
2- विदाई समारोह देखना- धन-संपदा में वृद्धि
3- सूखा हुआ बगीचा देखना- कष्टों की प्राप्ति
4- मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा
5- खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना
6- भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय
7- राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना
8- पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी का प्रकोप होना
9- धुआं देखना- व्यापार में हानि
10- तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना
11- पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
12- दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
13- हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी