Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Drugs Case: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-उगाही के लिए आर्यन खान को किया था किडनैप

Drugs Case: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-उगाही के लिए आर्यन खान को किया था किडनैप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Drugs Case: ड्रग्स केस मामले को लेकर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। नवाब मलिक ने शनिवार को समीर वानखेड़े पर एक और नया आरोप लगाया है। आरोप है कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने उगाही के लिए आर्यन खान को किडनैप किया था और फिरौती मांगी थी।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

साथ ही कहा कि इस मामले की जांच केंद्र सरकार की एसआईटी के साथ ही महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की एसआईटी भी करेगी। उन्होंने कहा कि अब देखना ये होगा कि कौन इस सच्चाई को सबसे पहले सामने लाता है। नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की थी।

अब दो एसआईटी (राज्य और केंद्र) का गठन किया गया है। देखते हैं कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है और उसे और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है। उधर, इस मामले में समीर वानखेड़े ने सफाई दी है।

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला

उन्होंने कहा कि आर्यन खान केस (Aryan Khan Case) की जांच से मुझे हटाया नहीं गाया है, जबकि कोर्ट में इसके लिए मैंन खुद याचिका देकर इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी। इसलिए आर्यन और समीर खान केस की जांच अब दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है।

Advertisement