Ananya Pandey Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drugs) मामले में लगातार एनसीबी छानबीन करने में लगी हुई है। इस केस में बीते 2 दिनो में 6 घंटे पूछताछ की गई है। एनसीबी ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। एनसीबी ने सोमवार 25 अक्टूबर को अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को तीसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें, अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से शुक्रवार (22 अक्टूबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के अधिकारियों ने मुंबई में उनके दफ्तर में लगभग चार घंटे तक पूछताछ की।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
वहीं 21 अक्टूबर को 2 घंटे की पूछताछ हुई थी। सूत्रों के अनुसार, एनसीबी के अधिकारी शुक्रवार को अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान सबूत नहीं ढूंढ पाए और इसीलिए उन्हें फिर से तलब किया गया है। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ दो साल पुरानी व्हाट्सएप चैट में अनन्या पांडे ने ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी।
जिसके आधार पर एनसीबी अनन्या पांडे से पूछताछ कर रही है। अनन्या पांडे से पहली बार किसी ड्रग्स केस के बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने अनन्या पांडे का लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। बॉम्बे हाईकोर्ट मंगलवार को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान मिली कोई भी नई जानकारी जमानत के खिलाफ कोर्ट में एनसीबी की दलील को मजबूत कर सकती है।