Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Drugs Case: SRK की पार्टी में इन बड़े स्टार्स की पत्नियां लेती हैं व्हाइट पाउडर…,Aryan केस को लेकर Sherlin Chopra ने किया बड़ा खुलासा

Drugs Case: SRK की पार्टी में इन बड़े स्टार्स की पत्नियां लेती हैं व्हाइट पाउडर…,Aryan केस को लेकर Sherlin Chopra ने किया बड़ा खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bolywood news: फेमस मॉडल और एक्टर शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) बीते कुछ टाइम से सुर्खियों में रहीं हैं, वहीं एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल, बीते दिन दिग्गज एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया था। ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आते ही बॉलीवुड सितारों का शाहरुख को खुलकर सपोर्ट मिल रहा है।

पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

वहीं दूसरी तरफ शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक इंटरव्यू का शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने वीडियो क्लिप शेयर  किया है। इस वीडियो में वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर की पार्टी का जिक्र करती हुईं नजर आ रही हैं।

Sherlin Chopra ने किया खुलासा

इस वीडियो को शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर शेयर किया है। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शाहरुख की केकेआर वाली पार्टी (Shahrukh’s KKR party) के बारे में, मैं ने यह इंटरव्यू पिछले साल दिया था…।’ इस वीडियो क्लिप में शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) पार्टी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘डांस करते-करते जब मैं थकी और पसीने छूटने लगे तो मैं वाशरूम गई और वॉशरूम का दरवाजा खोला। तो मैंने देखा कि बाथरूम में स्टार की पत्नियां शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर ले रही थीं।

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग पर Preity Zinta ने जताई चिंता, शेयर किया पोस्ट

शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) आगे कहती हैं, ‘अचानक ऐसा दृश्य मेरे सामने आ गया तो मैं शॉक हो गई। मैंने उन्हें स्माइल दिया और इग्नोर करना बेहतर समझा। मैंने वहां सभी को एकनॉलेज किया। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके फ्रेंड्स से मिल कर मैंने विदा ली और वहां से निकल गई। उस दिन मुझे समझ में आया की बॉलीवुड में किस तरह की पार्टीज होती हैं।’ सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा (Shahrukh Khan) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।’

Advertisement