Dubai Based Indian Driver : जब किस्मत बदलती है तो रातों रात बदल जाती है। पर दुनिया ऐसे लकी लोग कम ही होते है। दुबई में भारतीय ड्राइवर अजय ओगुला ऐसे लकी लोगों में शामिल हो गए जिन्हें अचानक ₹33 करोड़ मिल गए। दुबई में भारतीय ड्राइवर ने 15 मिलियन दिरहम (₹33 करोड़) का जैकपॉट जीता है। ड्राइवर ने ओगुला ने कहा, “मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा कि मेरा जैकपॉट लगा है।” रिपोर्ट के अनुसार, 4 साल पहले यूएई आया भारतीय ओगुला फिलहाल एक ज्वेलरी फर्म में ड्राइवर है और हर महीने 3,200 दिरहम (लगभग ₹72,000) कमाता है।
पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
दक्षिण भारत के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले ओगुला चार साल पहले संयुक्त अरब अमीरात गए थे।
ओगुला ने कहा, “मैं इस राशि से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाना जारी रखूंगा। इससे कई लोगों को मेरे गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।” ओगुला ने परिवार को जैकपॉट जीतने और करोड़पति बनने की खबर दी, तो उनकी मां और भाई-बहनों ने उन पर विश्वास नहीं किया।