Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dunki song Lutt Putt Gaya: डंकी का पहला गाना लुट-पुट गया आया सामने

Dunki song Lutt Putt Gaya: डंकी का पहला गाना लुट-पुट गया आया सामने

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dunki song Lutt Putt Gaya: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म ‘डंकी’ का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’ आज बुधवार (22 नवंबर) को रिलीज हो गया। यह आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। गाने में शाहरुख और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आई। इसमें शाहरुख, तापसी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते दिखे।

पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 2023 में कर ली थी शादी, किसी को नहीं लगने दी भनक

शाहरुख यानी हार्डी किसी रोमियो की तरह तापसी के पीछे हैं और उन्हें प्यार का अहसास कराने में लगे हैं। वे गाने की हर लाइन में चीख-चीखकर ‘मन्नू’ (तापसी) का नाम ले रहे हैं। शाहरुख के डांसिंग स्टेप फनी हैं। शाहरुख दोस्तों के साथ मिलकर तापसी को विदेश भेजने के लिए तैयार कर रहे हैं।

वो उन्हें चलने, बैठने और खाने के तरीके बताते हैं। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि इसके बोल स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने लिखे हैं। संगीत प्रीतम ने दिया है, जबकि आवाज अरिजीत सिंह की है।

शाहरुख ने गाने का वीडियो शेयर कर लिखा, “अगर डांस में इससे ज्यादा छलांग लगाता तो उड़ ही जाता। मुझे उम्मीद है कि ये रोमांस होगा तापसी और आपके दिलों में भी जरूर टेंट लगेगा। अरिजीत सिंह तुम्हारी आवाज से मुझे एक बार फिर प्यार जैसा महसूस हुआ।”

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
Advertisement