अलीगढ़ के चंडौस गांव टीकरी भोगपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान नशे में घूत एक युवक ने तमंचा लेकर खुब डांस कर रहा है। उस दैरान युवक ने एक बुजुर्ग पर तमंचा तान देता है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
वहीं पर मौजूद परिजनों ने इसका घटना का वीडियो बना लिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी स वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से नशे में घूत व्यक्ति नें बुजुर्ग को तमंचा दिखाता है।
चंडौस के गांव टीकरी भोगपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे के साथ डिस्को करते युवक का वीडियो वायरल, डांस के दौरान युवक ने बुजुर्ग पर ताना तमंचा #Aligarh @uppolice@aligarhpolice pic.twitter.com/0lk85x2SRe
— priya singh (@priyarajputlive) September 2, 2022