Earthquake In China:चीन में भूकंप के जबर्दस्त झटके से भारी तबाही हुई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई है। शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 65 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। भूकंप से हुए हादसों में काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। जानकारों का कहना है कि बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया गया है। मलबों की सफाई के बाद मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। भूकंप से इमारतों के क्षतिग्रस्त होने से 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 6,500 कर्मियों को तैनात किया गया है इसके अलावा चार हैलीकॉप्टर तथा दो ड्रोन की मदद ली जा रही है।