Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भूकंप के झटकों से हिली असम की धरती, पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

भूकंप के झटकों से हिली असम की धरती, पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, जहां पर बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। स्थानीय भूकंपीय केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गयी और इसका केंद्र सोनितपुर जिला में था।

पढ़ें :- West Bengal : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द, टीएमसी की शताब्दी रॉय से था मुकाबला

श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल से राज्य में महसूस किए गए भूकंप के संंबंध में बात की। उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मैं असम के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं। भूकंप के झटके असम, मेघालय तथा उससे सटे पूर्वोत्तर क्षेत्र के हिस्सों के अलावा भूटान तथा बंगलादेश में भी महसूस किए गए हैं।

Advertisement