Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के इस झटके में किसी तरह के नुकसान की अभी तक खबर नहीं आई है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता से आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र, लोगों में फैली दहशत
बताया जा रहा है कि, 3:48 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। इसके झटके कश्मीर में भी महसूस किए गए।
लोगों ने बताया कि उन्होंने दो बार झटके महसूस किए। पहले के मुकाबले दूसरा झटका कम तीव्र था। कई जगहों पर लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने तुरंत अपनों को फोन कर भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी साझी की और उनका हालचाल भी जाना।