नई दिल्ली। असम की राजधानी गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। इस बीच बांग्लादेश (Bangladesh) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में आए भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। इसका केंद्र जमीन से 70 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा हैं। भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं।
पढ़ें :- असम : बराक घाटी के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बैन, हिंदुओं पर हमलों के विरोध में उठाया बड़ा कदम
इससे पहले 11 जून को, असम के मध्य भाग में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था, एक आधिकारिक बुलेटिन ने पुष्टि की थी। जिसमें किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट में कहा गया था कि भूकंप ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर सोनितपुर जिले में सुबह 11:35 बजे दर्ज किया गया था। भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर थी।