मेकअप करना तकरीबन सभी लड़कियों को पसंद भी होता है। आपको हजारों में शायद कोई एक लड़की ऐसी मिल जाएगी जो मेकअप के नाम से चिड़ती हो या उससे दूर भागती हो। कुछ लड़कियों को थोड़ा कम मेकअप लगाना पंसद होता है। जबकि कुछ लड़कियों को ज्यादा मेकअप लगाना पसंद होता है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे किस तरह से आप को पूरा मेकअप कर सकते हैं।
आइये जानते है की मेकअप करते समय सबसे पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए और उसके बाद किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए –
(1) क्लींजर से सबसे पहले फेस को साफ करना चहिए ।
(2) सीरम अगर आप चाहती हैं कि makeup के बाद ऑइल की वजह से आपका चेहरा खराब ना हों तो चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।
पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
3) मॉइश्चराइजर मेकअप किट में मॉइश्चराइजर को न भूलें. इससे चेहरे का रूखापन दूर होता है
4) प्राइमर प्राइमर मेकअप में सबसे पहला और बेस को बनाए रखने का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट होता है। इसे क्रीम की तरह पूरे चेहरे पर लगाने की जरूरत नहीं होती है।
(5) चेहरे पर पहले कंसीलर लगाते हैं या फाउंडेशन? तो जवाब है कंसीलर. ऐसा इसलिए क्योंकि कंसीलर डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स को कवर करके फाउंडेशन का काम कम कर देता है।
(6) फाउंडेशन कंसीलर के बाद ब्रश के इस्तेमाल से यह अच्छी तरह से अप्लाई हो करें।
(7) फेस पाउडर अगर आपका चेहरा ऑयली है तब आप एक अच्छा पाउडर भी लगा सकती हैं।
(8) ब्लश, हाइलाइटर या ब्रोंजर अब चेहरे के मेकअप को फाइनल टच देते हुए आप ब्लश, हाईलाइटर या फिर ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं ।